दुर्गा पूजा 2023;कलश स्थापना की हो रही तैयारी, कलाकार प्रतिमा निर्माण में जुटे
पटना।शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। लोगों को जहां इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार है वहीं मूर्ति कलाकार दुर्गा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इन कलाकारों का कहना है कि मूर्ति बनाने का सामान इस बार महंगा हो जाने के कारण मूर्ति का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।
इससे कलाकारों के व्यवसाय पर संकट पैदा हो गया है। पश्चिम बंगाल से सीधी आए मूर्ति कलाकार विगत कई माह से मूर्ति बनाने में जुटे हैं। बता दें कि मां देवी की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो जाएगी। श्रद्वालु मां शक्ति रूपेण की भक्ति में उपवास रखकर नौ दिनों तक लीन रहेंगे। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा घर-घर में श्रद्धा भक्ति के साथ की जाती है। मंदिर प्रबंधन और झांकी समितियों द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीधी सहित पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा अंबे की प्रतिमा तैयार की जा रही है।