“पूजा ने मारी बाजी;सेल्फ स्टडी कर BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूजा ने पाई सफलता
पटना ।कहते है मेहनत अगर लग्न से हो तो सब सम्भव हो जाता है ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के पुरैनी,मधेपुरा की पूजा ने।मधेपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामचंद्र नगर निवासी पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता के बहु ने बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा में बाजी मारी है। bpsc
पूजा कुमारी के पति रौशन कुशवाहा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं। पूजा की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी शादी के बाद पति और ससुराल वालों के सपोर्ट से पढ़ाई जारी रखी।उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के बदौलत सफलता हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व ससुराल वालों को दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। पूरी एकाग्रता के साथ विषय वस्तु का अध्ययन ही सफलता का मूलमंत्र है।
पूजा के सफलता के बाद स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्मला ठाकुर, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, अखिलेश मेहता, आर्यन रस्तोगी, अख़्तर आलम,राजद प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव सिंह निषाद, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, अबरार उर्फ हीरो, मोहम्मद शहाबुद्दीन, दीपक यादव मो o मोबिन सहित आदि ने बधाई दी है।”