पूजा स्पेशल ट्रेन;छठ में आने वालों यात्रियों को सुविधा: पटना-आनंद विहार के बीच 2 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पटना।छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूजा स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी होने लगा है। सोमवार को पूर्व मध्य रेल की ओर से तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया गया। इनका परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर के रास्ते पटना और गया से आनंद विहार के लिए किया जाएगा। इनमें दाे का परिचालन पटना और आनंद विहार के बीच हाेगा।
एक हफ्ते में दो दिन, दूसरी एक दिन चलेगी
03255 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10 बजे खुलकर अगले दिन 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
02391 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 25 नवंबर से दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात 10:20 बजे खुलेगी और अगले दिन 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे पटना पहुंचेगी।
03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दिन के 2:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल : 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार से सुबह 7 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 8:45 बजे गया पहुंचेगी।