Wednesday, September 25, 2024
Patna

7500 नए स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा पटना,शहर में लाइट लगाने का काम शुरू,19 जोन में बांटा गया

पटना।पटना नगर निगम त्योहारों को लेकर शहर को जगमगाने के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में जुट गई है। 75 वार्ड में 7500 नए स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है, यानी की हर एक वार्ड में 100 नए स्ट्रीट लाइट लगेगी। इसके लिए लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले से खराब स्ट्रीट लाइट को भी बदला जा रहा है। कार्यपालक अभियंता विद्युत बबलू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मॉनिटरिंग की जाएगी।

 

 

लाइट लगाने के लिए 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया

 

पर्व-त्योहर के लिए विशेष रूप से 33 टीमें बनाई गई है। प्रमुख सड़कों के साथ ही गलियों और मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट से संबंधित कोई समस्या ना हो, इसके लिए टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। लाइट लगाने और मरम्मत के लिए सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है। गाड़ियों में सीढ़ी, लाइट, वायर और टूलकिट सहित सभी सामान उपलब्ध कराए गए हैं। सारे चौक-चौराहों पर पूरी रोशनी रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

 

चार नई स्वीपिंग मशीनें करेगी डीप क्लीनिंग

 

पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 30 जगहों को चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित जगहों पर ज्यादातर हाई मास्ट लाइट लगेगी। इसके लिए काम चल रहा है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे किया गया है। जिन जगहों पर लाइट बदला जाना है या फिर नए लगाने हैं, वो जगह भी चिन्हित किए गए हैं। इसमें वार्ड के अनुसार काम किया जा रहा है। रात में क्लीनिंग के लिए भी टीम निकलेगी। अतिरिक्त पाली में भी गाड़ियां निकलेगी। चार नई स्वीपिंग मशीनें भी उपलब्ध कराई गई है। इसकी मदद से रात में डीप क्लीनिंग होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!