“11 को विद्यापति धाम तक ही चलेगी पटना-बरौनी स्पेशल ट्रेन, पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानी
पटना।10 अक्टूबर को विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी। उस दिन अप और डाउन में यह ट्रेन पूरी तरह से कैंसिल रहेगी। इस बात की जानकारी रविवार की देर शाम पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से दी गई है। अचानक से इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। इस वजह से जिन पैसेंजर्स ने इस ट्रेन में अपने टिकट पहले से बुक करा रखे थे, उनकी परेशानी अब बढ़ गई है। उन्हें विकल्प के तौर पर उस दिन के लिए दूसरे ट्रेनों का सहारा आने-जाने के लिए लेना होगा।
दरअसल, यह ट्रेन हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच पटना के रास्ते डेली चलती है। CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार तकनीकी कारणों की वजह से 9 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12333 अप विभूति एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। इस कारण 10 अक्टूबर की सुबह यह ट्रेन पटना में भी कैंसिल रहेगी। इसी तरह 10 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली 12334 डाउन को भी कैंसिल कर दिया गया है। इस कारण उस रात भी ट्रेन पटना नहीं आएगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन के तहत चलेगी स्पेशल ट्रेन पटना और बरौनी के बीच 03284/03283 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन डेली चलती है। 11 अक्टूबर को यह ट्रेन चलेगी जरूर पर बरौनी नहीं जाएगी। शॉर्ट टर्मिनेशन के तहत 03284 डाउन पटना से चलेगी, लेकिन बरौनी की जगह विद्यापति धाम तक ही जाएगी। फिर, इसी स्टेशन से 03283 अप बन कर वापस पटना के लिए रवाना हो जाएगी। मतलब साफ है कि विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच यह पैसेंजर स्पेशल उस दिन कैंसिल रहेगी।