Wednesday, October 23, 2024
Patna

Success Story:भूतपूर्व सैनिक की पुत्री पल्लवी ठाकुर ने BPSC की परीक्षा मे मारी बाजी,बनी रेवेन्यू ऑफिसर 

Success Story;bpsc Patna News;/सीतामढ़ी।बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।जिसमे कई लोगो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे रैंक लाये है।उन्ही मे से एक है।सीतामढ़ी की बेटी पल्लवी ठाकुर । कृष्णा नगर निवासी श्री गौरी शंकर ठाकुर भूतपूर्व सैनिक एवं प्रियंवदा देवी के पुत्री पल्लवी ठाकुर बीपीएससी 67 वी आयोजित परीक्षा में सफल हो रेवेन्यू ऑफिसर बन कर कर पूरे परिवार का नाम रोशन की है।

 

वह बचपन से ही मेधावी छात्र रही है 10वी एवम 12 वी में सीबीएससी बोर्ड से प्रथम श्रेणी से एवं स्नातक S.R.K.G कॉलेज सीतामढ़ी से प्रथम श्रेणी से पास की थी वर्तमान में दरोगा का प्रशिक्षण राजगीर में ले रही थी इसी क्रम में परीक्षा दी आज वह सफलता प्राप्त की है पोस्ट पर कार्यरत थी ।

 

 

उनका बचपन से ही संकल्प ली थीं की मैं एक दिन ऑफिसर बनूगी आज हो सफल होई आगे कहती कि पूरी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना अपनी सफलता का श्रेय मम्मी पापा एवं पूरे परिवार को दे रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!