Thursday, January 16, 2025
Patna

हमारे मेहमान देंगे ज्ञान” कार्यक्रम का आयोजन ,पेंटिंग और भाषण के सफल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत

मोतिहारी| जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मुजीब बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में “हमारे मेहमान देंगे ज्ञान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फिल्म अभिनेता- निर्देशक डॉ. राजेश अस्थाना एवं विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी- मोटिवेटर देवेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक मो. नेयाज अहमद एवं कार्यक्रम के संयोजक – राजीव कुमार झा ने फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. राजेश अस्थाना एवं सामाजिक कार्यों के लिए देवेन्द्र सिंह को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। तत्पश्चात बड़े टीवी स्क्रीन पर कल के भविष्य का बच्चों के बीच विशेष प्रदर्शन किया गया।

 

 

सोफिया सिद्दीकी, खुशबू खातून, नूर सुफिया, नेहा प्रवीण, साइका प्रवीण, मलका प्रवीण, नगमा खातून, मुस्कान खातून, ज्योति खातून,प्रियंका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मुस्कान सिंह और भाषण और क्विज प्रतियोगिता के विजेता तान्या कुमारी, अप्सा बानो, अलिशा, आसमा अफसार, संध्या कुमारी, दरक्शा, जया शर्मा, गुड्डी, श्रेया, खुशबू कुमारी, आराध्या शगुन, सान्या रौशन, अतिका प्रवीण, इकरा, अंशु कुमारी के बीच पुरस्कार के रूप में मेडल दोनों अतिथियों ने दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!