Friday, January 10, 2025
Patna

प्याज के दाम:नवरात्रि में 25 फीसदी बढ़ गए दाम:छठ पूजा तक 100 रुपए के पार जा सकता है;हरी सब्जियों का भाव देखे

पटना।त्योहारी सीजन आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में दोगुने की बढ़ोतरी हुई है। महंगाई के इस दौर में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं। आम लोगों के किचन से हरी सब्जियां और प्याज धीरे-धीरे गायब होने लगा है।

 

 

नवरात्रि से पहले सब्जियों की कीमत

 

नवरात्रि से पहले प्याज की कीमत 25 रुपए प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 40 रुपए तक हो गया है। परवल 30 से 32 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च- 70, तोरई- 27 से 28, करेला- 30 से 35, गाजर- 40, सेम- 100, लहसुन- 160, भिंडी- 20, पालक- 22, आलू- 12, कद्दू- 18 से 20, टमाटर- 22, हरी मिर्च- 90 रुपये किलो, अदरक- 180, धनिया-250 और खीरा 35 से 40 रुपए प्रति किलो मिल रहा था, जबकि नींबू की कीमत 3 रुपए प्रति पीस थी।

 

 

नवरात्रि में खुदरा दुकान में प्याज और सब्जियों के दाम

 

वहीं, नवरात्रि में प्याज की कीमत बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा परवल 50 रुपए किलो, शिमला मिर्च-100, तोरई- 40, करेला- 50, गाजर- 60, सेम- 150, लहसुन-200, भिंडी- 40, पालक- 40 रुपए, आलू- 20, कद्दू- 30, टमाटर- 30, हरी मिर्च-120, अदरक-200, धनिया- 300 और खीरा- 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि नींबू 5 रुपये पीस और फूल गोभी- 50 रुपये प्रति पीस मिल रहा है।

 

थोक बाजार में प्याज और सब्जियों के दाम

 

प्याज 34 से 36 रुपए प्रति किलो, परवल- 40, शिमला मिर्च- 90, तोरई- 37, करेला- 40, गाजर- 50, सेम- 130, लहसुन- 180, भिंडी- 32, पालक- 32, आलू- 15, कद्दू- 25, टमाटर- 25, हरी मिर्च- 105, अदरक- 180, धनिया- 280 और खीरा- 40 रुपये प्रति किलो। जबकि नींबू 3 रुपए और फूल गोभी 42 रुपए प्रति पीस मिल रहा है।

 

 

हरी सब्जियों के दाम में लगी आग

लोगों का कहना है कि रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ था। अब त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ होने लगा है। बीते कुछ महीनों से खाद्य पदार्थ, तेल, मसाले आदि के दाम वैसे ही बढ़े हुए थे। त्योहार के करीब आते ही सब्जियों के दाम में तेजी ने रसोई घर के बजट को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। आलू की कीमत भी पहले से अधिक हो गई है। लहसुन, हरी मिर्च, धनिया, अदरक लोगों की पहुंच से बाहर है।

 

खुदरा दुकानदार अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ केजरीवाल का कहना है कि पुराना प्याज अब खत्म होने लगा है। इसलिए कीमतों में इजाफा हो रहा है। नया प्याज आने के बाद ही भाव सही हो जाएगा। नया प्याज दिसंबर के अंत तक आएगा। उसके पहले त्योहार के समय में प्याज का दाम और बढ़ेगा। अरविंद ने बताया कि हरी सब्जियां थोक मंडी से ही महंगी मिल रही है, हम उसी हिसाब से बेच रहे हैं। अभी तक सभी सब्जियों में आलू के दाम लोगों के बजट में थे, लेकिन नवरात्रि आते ही आलू के दाम 20 रुपए हो गए।

 

 

ग्राहकों का इंतजार करती महिला सब्जी विक्रेता

प्याज और आलू के थोक और खुदरा विक्रेता सुनील प्रसाद ने बताया कि नवरात्रि में गाड़ियों का भाड़ा बढ़ा हुआ है। रास्ते में पूजा समिति के लोग गाड़ियों को रोककर पूजा का चंदा ले रहे हैं। ऐसे में गाड़ी वाले डबल भाड़ा ले रहे हैं। मंडी में प्याज का भाव बढ़ा हुआ है। मंडी में प्याज 36, 38 और 40 रुपए के भाव में मिल रहा है। बड़े कारोबारी सब सब्जियों को इकट्‌ठा करके रख लेते हैं। अगर यही हाल रहा तो छठ तक प्याज का भाव 100 रुपया किलो तक जाने की उम्मीद है।

 

 

मंडी में कम आ रहे सब्जियों और के ट्रक

मीठापुर मंडी में प्याज के थोक व्यापारी गिरिधारी ने बताया कि पटना में सब से ज्यादा प्याज महाराष्ट्र के नासिक से आता है। पहले मंडी में रोज 8 से 10 गाडियां आती थी। लेकिन जब से दशहरा शुरू हुआ है तब से सिर्फ 5 से 6 गाड़ियां आ रही है। गाड़ियों का भाड़ा भी बढ़ा हुआ है। अब जितनी डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं होने से प्याज के भाव बढ़े हुए हैं। भाव बढ़ कर ही आ रहा है, उसी हिसाब से हम बेच रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!