समस्तीपुर;खानपुर में करंट से एक की मौत दूसरा झुलसा:घर निर्माण के दौरान लगी करेंट
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित एक घर के पास निर्माणाधीन भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से बुधवार शाम एक मजूदर की मौत हो गई। वहीं दूसरा करंट के झटके के कारण छत से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक मजूदर की पहचान ग्राम पंचायत राज चौहान के वार्ड पांच निवासी जद्दू सहनी का पुत्र सुरेश सहनी (40) के रुप में की गई है। वहीं जख्मी मो. अंजार गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भी मौके पर जुट गई। लोगों ने जख्मी मजूदर को अस्पताल पहुंचाया।
गलती से हाथ ऊपर उठाने से हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया गया है कि खानपुर निवासी टुनटुन मिश्र के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे तल्ले पर छत ढलाई के लिए मजदूरों के ठेकेदार मोहम्मद अंजार अपने चार मजदूरों के साथ कार्य में लगे हुए थे। इसमें ग्राम पंचायत राज चौहान के वार्ड पंच निवासी जद्दू सहनी का पुत्र सुरेश सहनी (40) भी मजदूरी कर रहा था। लोगों ने बताया कि मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट तार गुजर रहा था। सुरेश गलती से अपना हाथ ऊपर की ओर उठाया। इससे वह बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। जबकि ठेकेदार को भी करंट का झटका लगा, जिससे वह छत के नीचे जा गिरे।
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम भेजा गया है। अभी पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था।