Thursday, January 23, 2025
Patna

वैदिक दिवस पर बिहार के प्रो. सत्यदेव राय को दिल्ली में मिला श्री चक्रयुक्त स्मृति सम्मान

पटना।सारण।एकमा| एकमा प्रखंड क्षेत्र के चनचौरा पंचायत के बनपुरा गांव निवासी रक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक प्रो सत्यदेव राय पराशर को वैदिक दिवस पर सम्मानित किया गया। सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैदिक दिवस का आयोजन नई दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम के सभागार में समारोह आयोजित हुआ।

 

 

जहां आयोजक कैप्टन प्रवीण कुमार सिंह,सनातनी गंगा फाउंडेशन के संयोजक सर्वेश राय, मुख्य अतिथि आरएसएस के कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार द्वारा धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रो सत्य देव राय को श्रीचक्रयुक्त स्मृति प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्कृत, हिन्दी व अंग्रेजी पर बराबर पकड़ रखने वाले विश्व हिन्दू शक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सत्यदेव द्वारा सोशल मीडिया आदि चैनलों पर सनातन धर्म पर नियमित रूप से संगीतमय व्याख्यान देते रहे हैं और वैदिक ग्रंथों की व्याख्या कर सनातन धर्म के आदर्शों को प्रचारित प्रसारित करते रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!