Thursday, January 16, 2025
PatnaVaishali

सोनपुर मंडल में अधिकारियों एवं रेल कर्मियों ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान

सोनपुर ।एक तारीख एक घंटा एक साथ” के लिए माननीय प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय आह्वान पर आज सोनपुर मंडल द्वारा मेगा स्वच्छता अभियान चला कर अपना योगदान दिया ।

स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता के प्रसार एवं दायित्वबोध को प्रबल करने हेतु पूरे मंडल में सभी स्टेशनों पर रेल कर्मियों द्वारा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।

इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के साथ अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सोनपुर स्टेशन पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रेल यात्रियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया।

 

पूरे मंडल में आज स्टेशन, कॉलोनी, कार्यालय सहित अन्य रेल परिसरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया।हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय , खगड़िया, मानसी, नवगछिया सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर रेल कर्मियों द्वारा जन भागीदारी के साथ श्रमदान अभियान में हिस्सा लेकर साफ सफाई की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!