Thursday, January 16, 2025
Patna

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त,सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक व्यवस्था किया गया

वैशाली।सोनपुर :दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11.10.2023 को रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे ।

 

दुर्घटना के पश्चात दुर्घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई थी जिनके द्वारा सभी यात्रियों को आगे रवाना किया गया ।

 

“नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस” के यात्रियों को अपने आगे की यात्रा में कोई कठिनाई न हो इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा व्यापक प्रबंध किए थे। इसके लिए सोनपुर मंडल द्वारा सर्वप्रथम सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया स्टेशन के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया गया तथा इन स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” बूथ भी बनाया गया। जिससे कि यात्रियों के परिजनों को सही जानकारी मिल सके।

 

सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ऑन बोर्ड चिकित्सा जांच एवं खानपान की सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। इसी क्रम में डॉक्टरों की टीम को बरौनी जंक्शन पर अलर्ट मोड पर रखा गया था। जैसे ही ट्रेन बरौनी जंक्शन पर रुकी डॉक्टरों की टीम द्वारा यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई साथ ही सभी यात्रियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। मेडिकल टीम द्वारा बरौनी से कटिहार तक ऑन बोर्ड सर्विस भी दी गई। इसके अलावा खगड़िया स्टेशन पर भी खानपान की व्यवस्था की गई थी l इस दौरान जानकारी मिलने पर खगड़िया – नवगछिया रेलखंड के बीच एक बीमार बच्ची का इलाज भी किया गया। रेलवे द्वारा की गई त्वरित व्यवस्था एवं प्रबंधन से यात्री संतुष्ट दिखे l

 

विदित हो कि उक्त ट्रेन में बरौनी स्टेशन के 26 यात्री, बेगूसराय स्टेशन के 29 यात्री, खगड़िया स्टेशन के 33 यात्री, मानसी स्टेशन के 09 यात्री एवं नवगछिया स्टेशन के 25 यात्रियों का रिजर्वेशन था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!