बिहार मे र्नौवीं-दसवीं कक्षा की मासिक परीक्षा शुरू,दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
पटना।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कक्षा 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा आज से शुरू होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11 बजे तक और दूसरी पाली सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी।
28 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी मासिक परीक्षा
मासिक परीक्षा तीन दिनों तक यानी 28 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी। पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा और द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 27 अक्टूबर को पहली पाली में विज्ञान और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए संगीत, वहीं दूसरी पारी में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके साथ ही 28 अक्टूबर को प्रथम पाली में गणित और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान और दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) की परीक्षा होगी।
परीक्षा के समय ही प्रश्न पत्र खोला जाएगा
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा के समय ही प्रश्न पत्र खोला जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि मासिक परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन कर स्कूलों को भेज दिया जाएगा ताकि वे विद्यार्थियों और अभिभावकों को कॉपियां दिखा सकें। वहीं, कक्षा 11 वीं और 12 वीं की मासिक परीक्षा 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।