Monday, December 23, 2024
New To India

दिल्ली में रूसी यूट्यूबर से बदसलूकी,युवक बोला बहुत सेक्सी हो, दोस्त बनोगी? वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली में एक रूसी महिला यूट्यूबर को बदसलूकी का सामना करना पड़ा है. महिला यहां के लोकप्रिय स्ट्रीट मार्केट सरोजनी नगर में ब्लॉगिंग कर रही थी, तभी एक युवक ने आकर उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला युवक से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन वह बार-बार उसे अपना दोस्त बनाने की जिद पर अड़ा रहा. यूट्यूबर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद इंडियन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. लोगों ने लड़के को जमकर लताड़ने के बाद यूट्यबर से ऐसी हरकत के लिए माफी भी मांगी है.

 

रशियन यूट्यूबर का नाम कोको है. Koko in India नाम से उनका एक चैनल है. पिछले दिनों वे सरोजनी नगर से लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं. इसी दौरान एक युवक उनके साथ-साथ चलने लगा और दावा किया कि वह रोजाना उनके वीडियोज देखता है. यह सुनकर कोको खुश हुईं. लेकिन अगले ही पल युवक ने कहा- आप बहुत सेक्सी हो, क्या आप मेरी दोस्त बनना पसंद करोगी. यह सुनकर कोको काफी असहज हो जाती हैं. फिर युवक से पीछा छुड़ाने के लिए उसे हिंदी में ही समझाती हैं कि वे नए दोस्त बनाने से शरमाती हैं. लेकिन युवक मानता नहीं और उनका पीछा करता रहता है.

 

 

यूट्यूबर कोको ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, उसे इंडियन फ्रेंड पसंद नहीं. वीडियो में युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इंडियन लड़कियों से ऊब गया है. चूंकि, कोको को हिंदी अच्छे से आती है, इसलिए वे फौरन युवक के इरादे को भांप गईं.

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक उनके साथ अभद्र व्यहवहार करना शुरू करता है, वे उससे पीछा छुड़ाने के लिए ठीक है अलविदा कहकर स्ट्रीमिंग बंद कर देती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जब लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी, तो वे युवक की हरकत पर भड़क गए. उनका कहना है कि ऐसे ही लोगों की वजह से भारत की बदनामी होती है. लोगों ने युवक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए यूट्यूबर से माफी मांगी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!