Monday, November 25, 2024
Patna

प्यार,शादी फिर हत्या,मेला घूमने गया था प्रेमी जोड़ा, मंदिर में रचाई शादी,घर आने पर हुआ यह कांड

पटना।जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक प्रेमी जोड़े को मंदिर में शादी रचाना महंगा पड़ गया. प्रेमी जोड़ा मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरा मेला घूमने गया था. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली लेकिन ये बात लड़के के घर वालों को बर्दाश्त नहीं हुई. रात में जब दोनों घर पहुंचे तो विवाद शुरू हो गया और लड़की की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया. इस मामले में लड़की के भाई ने लड़के के परिवार वालों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है.

 

 

 

बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के होरिलबागीचा गांव के लक्ष्मी और पुष्कर दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ प्यार करते थे. दोनों दशहरा का मेला घूमने के लिए पास के कोर्रा गांव गए हुए थे. इस दौरान प्रेमी जोड़े ने गांव के देवी मंदिर में शादी रचा ली. इस बात पर लड़के के घर वाले आग बबूला हो गए. लड़की के साथ बहस हुई और मारपीट हुई. लड़की को घर से बाहर भगाने लगे. जब लड़की ने घर से जाने से इनकार कर दिया तो रात में गला दबाकर हत्या कर दी गई. लड़की के शव को ले जाकर बगल के खेत में फेंक दिया.

 

 

इंटर में पढ़ती थी लड़की, उम्र 17 साल

 

 

घटना के संबंध में एक और बात सामने आई है कि लड़की नाबालिग थी. मृतका लक्ष्मी कुमारी की उम्र 17 वर्ष थी. वह इंटर में पढ़ती थी. वहीं पुष्कर कुमार की उम्र 21 वर्ष है. वह बीए पार्ट वन में पढ़ता है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों का घर भी अगल-बगल है.

 

 

घटना के बाद लड़के के घर वाले फरार

 

 

इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. घोसी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. इधर घटना के बाद लड़के के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!