Monday, January 20, 2025
Patna

“महापर्व छठ में बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग, अब ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन विकल्प

महापर्व छठ 19 नवंबर को है। इसमें अभी करीब डेढ़ महीने समय है, लेकिन दिल्ली समेत सभी प्रमुख शहरों से पटना आने वाली किसी ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है। दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में 200 से ऊपर की वेटिंग है। 14, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कोई सीट नहीं है।

लेकिन, छठ में बिहार आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन का विकल्प बचा है। खासतौर से दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से पटना की कुछ ट्रेनों में टिकट अभी उपलब्ध है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र की मानें तो रेलवे द्वारा छठ के दौरान 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है। रूट वाइज स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली से वाराणसी तक टिकट की उपलब्धता (तीन अक्टूबर शाम तक)

14 नवंबर : 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार में 413 व एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 29 सीटें और 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में भी टिकट उपलब्ध।
15 नवंबर : 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस- चेयरकार में 163
16 नवंबर : 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-3 एसी और 2 एसी में आरएसी, 04080 नई दिल्ली वाराणसी स्पेशल- स्लीपर में 504, 3 एसी में 4 वेटिंग और 2 एसी में 1 वेटिंग।
17 नवंबर: 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस और 22418 महामना एक्सप्रेस की सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में टिकट उपलब्ध है।
वाराणसी से पटना तक टिकट की उपलब्धता

15 नवंबर: 12791 एससी दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- स्लीपर में 2, थर्ड एसी में 18, सेकेंड एसी में 10 और 15125 पटना जनशताब्दी के 2 एस में 839 टिकट उपलब्ध है।
16 नवंबर: 12791 दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 13006 एएसआर हावड़ा मेल, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस और 15125 पटना जनशताब्दी के 2 एस में टिकट उपलब्ध है।
17 नवंबर: 12791 एससी दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन और 15125 पटना जनशताब्दी में कई सीटें उपलब्ध हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!