Thursday, January 23, 2025
Patna

जिंदा पति को साबित किया था मुर्दा! LIC से ले लिए थे 15 लाख,गिरफ्तार

पटना।नालंदा: एक महिला ने ऐसा दिमाग लगाया कि उसने अपनपे पति को मुर्दा साबित कर एलआईसी से 15 लाख रुपये ठग लिए. पत्नी को पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने इस तरह का प्लान बनाया. हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में लहेरी थाना की पुलिस ने सोमवार (9 अक्टूबर) की शाम आरोपी महिला को गया से गिरफ्तार कर लिया. महिला गया में किराए के मकान में रह रही थी. आरोपी महिला ढाई साल से फरार चल रही थी. महिला की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ.

 

 

 

यह घटना 4 अप्रैल 2021 की है. उस समय एलआईसी के तत्कालीन शाख प्रबंधक सुरेश कुमार सैनी ने धोखाधड़ी की घटना की शिकायत लहेरी थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जिस आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सोहसराय थाना इलाका के आशानगर निवासी सुनील कुमार की पत्नी सैबी देवी के रूप में हुई है.

 

 

एलआईसी एजेंट पहले हो चुका है गिरफ्तार

 

 

दरअसल, इस फर्जी मामले का खुलासा तब हुआ था जब उस समय एक आरोपी एलआईसी एजेंट अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया था. सोहसराय के आशानगर निवासी सुनील कुमार ने वन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी, जिसकी कुल बीमा धनराशि 15 लाख की थी. पॉलिसी 18 दिसंबर 2016 को शुरू हुई. 28 दिसंबर 2031 को पूरा होना था. इस पॉलिसी में नॉमिनी में उसकी पत्नी सैबी देवी थी.

 

 

पत्नी सैबी देवी ने 2020 में पति को मृत बताकर बीमा के रुपये पर दावा किया था. मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अन्य दस्तावेज भी जमा किए गए थे. 27 नवंबर 2020 को एलआईसी की ओर से बीमा की 15 लाख की राशि महिला के खाते में दी गई थी.

 

 

महिला ने एजेंट के साथ मिलकर की धोखाधड़ी

 

 

इस पूरे मामले में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभिकर्ता की मदद से फर्जीवाड़ा हुआ था. सुनील कुमार नामक एक बीमा धारक की मृत्यु हो गई थी. आरोपी सैबी देवी के पति का नाम भी सुनील कुमार था. इसका फायदा उठाकर उसने अभिकर्ता अनिल कुमार के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया था. मृतक सुनील कुमार के प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल कर वह बीमा की राशि अपने खाते में ले ली थी. इसका खुलासा होने पर एलआईसी ने राशि को वापस ले लिया था. केस दर्ज होने के बाद महिला फरार हो गई थी. गुप्त सूचना पर महिला की गिरफ्तारी गया से हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!