Monday, January 13, 2025
Patna

लातेहार फाइटर ने इंडियन को 7 विकेट से हरा बना लातेहार प्रीमियर लीग चैंपियन,बेस्ट बॉलर का खिताब रौनक दुबे को मिला

पटना।लातेहार । लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर लीग 2023_24 का समापन शनिवार को जिला खेल स्टेडियम में किया गया । जहां फाइनल मैच लातेहार इंडियन तथा लातेहार फाइटर के बीच खेला गया ।

 

 

जहां लातेहार इंडियन ने टास को जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए । जिसमे अमोस एक्का ने 86, आदर्श विशाल ने 12 रन का योगदान दिया । फाइटर की ओर से 3, आकाश सिन्हा, गौरव पाल तथा आयुष ने एक एक विकेट चटकाए ।

 

लक्ष्य की पीछा करने उतरी फाइटर ने 17 ओवर में 3विकेट खोकर 143 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया जिसमे रोहित महतो 52, आर्यन तिवारी 37 तथा आकाश सिन्हा नाबाद 37 रन का योगदान दिया । इंडियन की ओर से धीरेंद्र, आदर्श तथा अमित ने एक एक विकेट चटकाए । जहां मैच के अंपायर जितेंद्र कुमार मिश्रा तथा श्रवण महली थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया ।

  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत

 

आयोजन का मुख्य अतिथि जिप अध्यक्षा पूनम देवी , विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल समेत कई लोग ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरवात में सभी अतिथियों को संघ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह द्वारा संघ की उपलब्धि तथा किए जा रहे कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूनम देवी ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि लातेहार जिला क्रिकेट संघ जिला में क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है । इसी का परिणाम है कि लातेहार जिला राज्य में अपना तथा जिला का नाम रौशन कर रहे हैं । वही खिलाड़ियों उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने की नसीहत दी ।

 

डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि खेल में भी बहुत संभावनाएं है । जिनको खेल में भविष्य तलाशना है वैसे खिलाड़ी एक टारगेट बनाकर मेहनत करे तो उनका भविष्य बेहतर होगा । वही संघ तथा जिला प्रशासन से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की बात कहा । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब लातेहार में भी अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है । यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं । मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बैट्समैन का खिताब अमोस एक्का को दिया गया । वही बेस्ट बॉलर का खिताब रौनक दुबे को दिया गया ।

 

समापन समारोह में मैच के अंपायर , स्कोरर तथा कौमटेतर को पुरस्कृत किया गया । एल पी एल 2023 के विनर तथा रनर को अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से खिताब तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया । अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, जे एम एम नेता शमशुल होड्डा, भाजपा नेता रामदेव सिंह ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने दिया । मौके पर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, , विष्णुदेव गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद , कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी , संतोष पाण्डेय,लाल आशीष नाथ शहदेव , दानी जी , समेत सैकड़ों दर्शक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!