Wednesday, January 22, 2025
Patna

कुणाल नवोदय विद्यालय की प्रवेश-परीक्षा में सफल,दिया बधाई

पटना।रिविलगंज।शहर के मुकरेड़ा में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नियमित छात्र कुणाल कुमार ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश-परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नामांकन चयन की सफलता का परचम लहराया है। कुणाल अजित कुमार एवं माया कुमारी के पुत्र हैं।

 

 

जो ग्राम कबीर पार मठिया बंगरा पंचायत मदनसाठ मांझी जिला छपरा के निवासी हैं। कुणाल प्रारम्भ काल से ही विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डे-बोर्डिंग के नियमित छात्र रहे हैं। कुणाल अपने अध्ययन के प्रति प्रारम्भ काल से ही सक्रिय रहे हैं तथा साथ ही विद्यालय के अध्यापकों तथा अभिभावकों का भी सदैव उचित मार्गदर्शन मिलता रहा है जिसका नतीजा आज हम सभी के सामने है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!