Thursday, January 9, 2025
BegusaraiPatna

सिमरिया गंगा तट पर कुंभ मेले का हुआ शुभारंभ,शाही पर्व स्नान का आयोजन इस दिन होगा 

बेगूसराय जिला के सिमरिया गंगा तट पर रविवार की दोपहर से कुंभ मेला का शुभारंभ हो गया हैI सनातन धर्म के पवित्र कार्तिक माह के प्रथम दिन से शुभ मुहूर्त में विभिन्न धार्मिक स्थलों के पीठाधीश,नागा संतो,मुनी-महात्माओं एवं धर्मावलंबियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,बेगुसराय विधायक कुंदन कुमार,बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता,मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,भाजपा नेता पूर्व MLC रजनीश कुमार सहित अन्य सम्मानित बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रीय ध्वज,बजरंगबली ध्वज,कुंभ ध्वज सहित अन्य धार्मिक ध्वज को स्थापित कर कुंभ मेला का विधिवत शुरुआत किया गया।

 

 

कुंभ मेला के उद्घाटन और ध्वजारोहण के बाद मौजूद सभी सन्त महात्मा, बुद्धिजीवी एवं सिमरिया घाट में मौजूद हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ गंगा परिमाप का आयोजन किया फय।गंगा परिक्रमा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संध्या में गंगा तट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिज़मे हज़ारों श्रद्धालुओं मौजूद थे।

 

 

कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन ने कहा कि 9 नवंबर 2023 को कुंभ मेला के शाही पर्व स्नान का आयोजन किया जायेग जबकि 23 नवंबर 2023 और 27 नवंबर 2023 को भी शाही पर्व स्नान का आयोजन किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!