Friday, January 10, 2025
sportsNew To India

भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच;बुमराह की रफ्तार से गुमराह हुआ पाकिस्तान, 191 रन पर सिमटी 

भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच;India vs Pakistan ,2023 World Cup:भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए।

पाकिस्तान की पारी का हाल

पाकिस्तान की शुरुआत ठीकठाक रही। 41 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी की।

एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 300 के पार स्कोर बनाएगा लेकिन, सिराज ने बाबर (50) को आउट कर इस उम्मीद को झटका दिया। उसके बाद बुमराह ने रिजवान (49) को आउट कर पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। कुलदीप, जडेजा, हार्दिक ने पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी। पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन ही बना सकी। बाबर ने 50 रन की पारी खेली। रिजवान  ने 49 रन बनाए। शार्दुल को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!