Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में बदमाशों ने थूक फेंककर सॉरी बोला…फिर लूट लिए साढ़े 3 लाख रुपए,थूक साफ करने के बहाने घटना को दिया अंजाम

समस्तीपुर में बदमाशों ने बैंक से रुपए निकासी कर जा रहे अधेड़ के शरीर पर पहले थूक फेंक दिया। फिर सॉरी बोल पास के चापाकल पर थूक साफ कराने लगा। इसी दौरान मौका मिलते ही दूसरा साथी साढ़े तीन लाख रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गया।

इस मामले में पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन दिया है। घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसकी नगर पुलिस जांच कर रही है।

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा निकाल कर लौट रहे थे

घटना के संबंध में बताया गया है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी चंद्रशेखर राय पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दोपहर साढ़े तीन लाख रुपए लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गोला रोड के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक युवक ने उसके ऊपर थूक फेंक दिया। फिर उनके नजदीक जाकर सॉरी बोल कर उन्हें कहा चलिए कपड़ा धुलवा देते है। चंद्रशेखर अपनी साइकिल सड़क किनारे लगाकर रुपए से भरा झोला चापाकल के पास रख कर थूक साफ करने लगा इसी दौरान बदमाश का दूसरा साथी रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा
नगर थाना के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया शरीर पर थूक फेंक कर अधेड़ से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!