Saturday, December 28, 2024
Samastipur

समस्तीपुर मे नशा कर हंगामा करने पर पैर में जंजीर व हाथ में रस्सी बांध कर कराया भर्ती

समस्तीपुर।नशा करने के कारण खानपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के उग्र बर्ताव व घर व आस-पास में तोड़फोड़ और हंगामा करने के बाद परिजनों ने युवक का हाथ-पैर जंजीर और रस्सी से बांधकर शुक्रवार को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वह कानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का 21 वर्ष युवक है। इसको लेकर मरीज के पिता ने बताया कि वह और उनका छोटा पुत्र दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते हैं।

 

 

युवक कई तरह के नशे का आदी हो गया। तकरीबन 20-25 रोज से युवक का बर्ताव काफी उग्र हो गया और वह घर में शोर-शराबा व तोड़फोड़ कर रहा था। इसके बाद उस पर काबू करने के लिए उसके पैर को जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया गया है। उसके हाथ को भी रस्सी से बांध कर रखा गया है। ताकि वह बदमाशी नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से उसके नशापान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कारण उसका व्यवहार और अत्यधिक उग्र हो गया है। उन्होंने बताया कि पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!