Wednesday, January 22, 2025
Patna

गया में पति ने कर दी पत्नी की हत्या,9 साल पहले हुई थी शादी, गला दबाकर मारने के बाद हुआ फरार

पटना।गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी मोहल्ले में मंगलवार (9 अक्टूबर) को एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. महिला के पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगा है. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. मृत महिला की पहचान रफीगंज निवासी अमीर उर्फ तेरे नाम की 32 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

 

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक ससुराल में सब कुछ ठीक ठाक था. दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी कारण पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई. उसके बाद पति ने पत्नी प्रतिमा की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया है.

 

 

कबाड़ी दरवाजे पर लगा रहा था आवाज, देखकर रह गया दंग

 

 

हत्या की जानकारी उस वक्त लगी जब मोहल्ले में एक कबाड़ी वाला सामान खरीदने के लिए आवाज लगा रहा था. उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है और महिला जमीन पर पड़ी हुई है. कबाड़ी वाले ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल से एक रस्सी के टुकड़े को बरामद किया गया है. महिला के अलावा घर में कोई नहीं मिला है.

 

 

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

 

 

इस पूरे मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फरार आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!