Saturday, January 11, 2025
Patna

हाई वोल्टेज ड्रामा:सीतामढ़ी से भागकर युवती पहुंची पटना, बोली मैं बालिग हूं

पटना।बोरिंग रोड में एक गर्ल्स हॉस्टल और एसके पुरी थाने में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल सीतामढ़ी की रहने वाली एक युवती अपने घर से भागकर बोरिंग रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल पहुंच गई। वहां पहले से उसकी दोस्त रह रही थी। युवती कई दिनों से अपनी दोस्तों के साथ रह रही थी। इधर जानकारी मिलने पर उसके पिता और भाई डायल 112 को लेकर हॉस्टल पहुंच गए। युवती ने अपने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया। तब सभी एसके पुरी थाना पहुंचे। परिजनों ने युवती के नाबालिग होने की बात कही।

 

 

युवती ने पुलिस से कहा कि उसके पिता और भाई उसकी हत्या करना चाहते हैं। युवती ने अपने बालिग होने का प्रमाण भी दिया। दिनभर हॉस्टल से लेकर थाना तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार युवती के बालिग होने के कारण पुलिस ने उसे पटना में रहने की इजाजत दे दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!