“बेटे को मारने की दे रहा था धमकी, घर के बगल का ही निकला आरोपी
पटना पुलिस ने रंगदारी मांगने और जाने से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ध्रुव कुमार उर्फ सन्नी कुमार शिकायतकर्ता तारक सिंह के घर के पास ही रहता है। तारा सिंह ने ध्रुव कुमार को कई बार उधार रुपए भी दिया था। दोनों एक-दूसरे को 10 साल से जानते थे। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद गोपनीय तरीके से इसकी पड़ताल की और ध्रुव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल और सिम का इंतजाम करने वाले दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
23 सितंबर को पटना के अगमकुआं थाना में रंगदारी मांगने और रंगदारी ना देने पर बेटे को मारने की धमकी से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था। ये मामला तारक सिंह(45) ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके लिए एक टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई। मोबाइल नंबर, ह्यूमन इंटेलिजेंस और पूछताछ के क्रम में एक अभियुक्त को चिह्नित कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने ध्रुव को जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में ध्रुव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
पटना सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने बताया कि घर के पास में ही रहने के कारण दोनों एक दूसरे को जानते थे। तारक सिंह ने ध्रुव को कई बार उधार में पैसे दिए थे। उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए ध्रुव ने प्लान बनाया और ये सब करने लगा। ध्रुव को लगता था यहां से आसानी से पैसे मिल जाएंगे। किसी को पता भी नही चलेगा। ध्रुव ने अपने एक साथी से चोरी का मोबाइल मंगाया और फर्जी सिम लाकर उसी से फोन करता था।