Wednesday, January 8, 2025
EducationNew To India

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य समापन,विविध महाविद्यालयों की प्रस्तुतियों ने बांधा समा,किया गया सम्मानित

बिजनौर।रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर में अंग्रेजी विभाग एवं इंडियन  इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बिजनौर चैप्टर) के संयुक्त तत्वावधान में “द आर्ट ऑफ फिल्म मेकिंग एंड थियेटर ” विषय पर महाविद्यालय की सचिव कुंवरानी रुचि वीरा के संरक्षण एवं प्रचार्या प्रो० पारुल त्यागी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रायोजक कोरल बुटीक, शेड्स मेकओवर्स, रोबिन हुड एकेडमी (एन०जी०ओ०) विशाल स्टील्स, डॉ० बागेश डायग्नोस्टिक, हाज़ो हाजरी प्रोडक्शन हाउस रहे। राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि श्री विकास अग्रवाल, चेयरमैन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बिजनौर, अन्य अतिथि गण  प्रोफेसर विवेक त्यागी, विभाग प्रभारी, सांख्यिकी विभाग ,एन०ए०एस० कॉलेज मेरठ , प्राचार्या  एवं प्रोफेसर डॉ० साधना, गुलाब सिंह हिंदू पी.जी.कॉलेज चांदपुर, श्रीमती सीमा चौधरी, सोशल वर्कर , श्रीमती सरिता मलिक, प्रोफेसर अजय राणा, भूगोल विभाग, वर्धमान कॉलेज ,बिजनौर असिस्टेंट प्रोफेसर मौहम्मद साजिद, जी.एस. एच.पी .जी.कॉलेज चांदपुर, वरिष्ठ प्रवक्तागण, एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसी के साथ संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। तत्पश्चात प्रचार्या प्रो० पारुल त्यागी, एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सभी मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वितीय दिन के आरंभ में प्राचार्या द्वारा सभी का स्वागत करते हुए सबको शुभकामनाएं दी l आज के मुख्य अतिथि श्री विकास अग्रवाल ने सबको बधाई एवं साधुवाद दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम से  संबंधित पत्रिका का विमोचन किया गया। इंस्टॉलेशन के बच्चों को क्राउन पहनाकर उनका स्वागत किया गया l कार्यक्रम के अगले क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा समाज को एक अच्छा संदेश देने वाला नाटक प्रस्तुत किया गया l

आर .बी. डी कॉलेज, बिजनौर की छात्राओं द्वारा ब्रोकन ड्रीम्स नाटक पर एक मार्मिक प्रस्तुति दी गई l इसी क्रम मे वीरा डिग्री कॉलेज द्वारा ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी, शीर्षक पर एक मनमोहक नाटक,  आर. बी.डी.कॉलेज की छात्रा पल्लवी व राशिका द्वारा रामायण का अत्यंत संवेदना युक्त गीत, अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका , संस्कृत विभाग की छात्राओं द्वारा भाषाया: त्रुटि पर नाटक, हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा अंधेरे नगरी चौपट राजा शीर्षक पर नाटक, आराध्या भारद्वाज, धैर्या, गायत्री, पॉप आदि द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में जी.एस एच.पी .जी.कॉलेज चांदपुर के द्वारा विलियम शेक्सपियर के नाटक पर आधारित समकालीन संदर्भ में एक कटाक्ष के रूप में नाटक प्रस्तुत किया गया। वर्धमान कॉलेज की छात्राओं द्वारा  कादंबरी के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी गईl इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुलाब सिंह हिंदू पी.जी .कॉलेज, चांदपुर को प्राप्त हुआ l  फर्स्ट रनर आर.बी.डी कॉलेज, बिजनौर की छात्राएं रही l

सेकंड रनर वर्द्धमान कॉलेज, बिजनौर की छात्राएं रहीl  प्राचार्या जी की तरफ से वीरा डिग्री कॉलेज के छात्र अंकुश को उनके शानदार अभिनय के लिए ,संस्कृत की छात्राओं को नाटक एवं नृत्य हेतु आराध्या तथा इस दो दिवसीय कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गयाl इस राष्ट्रीय कार्यशाला को सफल बनाने में आयोजन समिति के समस्त सदस्यों श्रीमती दीपा, डॉ आस्था प्रताप, डॉ०शीबा, डॉ० विनीता पांडे कु. वृंदा का विशेष योगदान के  साथ संपूर्ण महाविद्यालय का सहयोग रहा l  कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या एवं अंग्रेजी विभाग प्रभारी श्रीमती दीपा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ l कार्यक्रम का मनोहारी संचालन अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता कु० वृंदा ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!