4 महीने में बनकर तैयार गोरिल्ला पंडाल:नवरात्रि पर दिखेगा नजारा,30 लाख आया खर्च
पटना।छपरा के जलालपुर की फुटानी बाजार पर जिले का सबसे आकर्षक पंडाल का निर्माण हो रहा है। हॉलीवुड फिल्म किंग कोंग के किरदार गोरिल्ला से प्रभावित होकर गोरिल्ला के आकार का पंडाल निर्माण कराया जा रहा है।
बेहतर और सुसज्जित तरीक़े से गोरिल्ला पंडाल पूरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है। निर्माणधीन पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं। शहर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर फुटानी मोड़ पर पांच सालों से अलग-अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता है।
चार महीने से 15 मजदूर कर रहे है काम
पंडाल का निर्माण छपरा के कारीगर द्वारा ही किया जा रहा है। मांझी प्रखंड के धनीछपरा गांव निवासी ओमप्रकाश चौधरी द्वारा फुटानी मोड़ पर हर साल अलग-अलग थीम का पंडाल निर्माण कराया जाता है। ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि गोरिल्ला आकार के पंडाल निर्माण में 30 लाख रुपए का खर्च आएगा। पंडाल का निर्माण बांस, पुआल, सीमेंट, सुतली बोरा से किया गया है। यह पूर्ण रूप से रीसायकल वेस्ट मटेरियल से निर्मित है। इसको बनाने में 3000 बांस, 60 क्विंटल पुवाल, 50 बोरी सीमेंट और 1000 स्क्वायर फीट सुतली बोरा का इस्तेमाल किया गया है। साथी की पेंटिंग के लिए इको फ्रेंडली हर्बल पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पांच सालों से आकर्षक पंडाल का हो रहा निर्माण
पूजा समिति के लोगों ने बताया कि 20 साल से पूजा का आयोजन होता है। पांच सालों से राज्यस्तरीय पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। साल 2018 से शुरुआत में 120 फीट शंकर भगवान की मूर्ति का निर्माण किया गया था। फिर घड़ियाल, कोविड वैक्सीन, शेर के आकार का पंडाल बन चुका है।
आगे भी नए थीम पर बनाने की योजना है। मुख्य कलाकार ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जानवर की थीम लेकर निर्माण कराया जाएगा। विश्व मे विलुप्त हो रहे जानवरों के संरक्षण के लिए पंडाल बनाकर संरक्षक का संदेश दिया जाता है।