Monday, November 25, 2024
Samastipur

“संपर्क क्रांति समेत 6 ट्रेनों में जनरल कोच घटे..यात्री परेशान: बैठने तो दूर खड़े होने तक की जगह नहीं,एसी कोच बढ़े

समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेनों से एक-एक जनरल कोच को हटा दिया गया है। इन ट्रेनों में जनरल कोच की जगह एक-एक ऐसी कोच बढ़ाया गया है।

रेलवे के इस फैसले से जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को कोच के फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ रहा है। जगह के अभाव के कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट भी रही है।

शनिवार को दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक रुकी थी। चार जनरल कोच के बदले तीन जनरल कोच लगे थे। यात्री किसी तरह कोच में घुसे हुए थे। बैठने की तो दूर की बात खड़े होने तक की जगह नहीं थी। गेट तक यात्री बैठे हुए थे।


यात्रियों ने जताई नाराजगी

बेगूसराय से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने आए यात्री बबलू कुमार ने कहा कि जनरल बोगी में आम यात्री सफर करते हैं। अचानक जाने पर रिजर्वेशन नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में जनरल बोगी कम किए जाने से परेशानी और बढ़ गई है।

उन्होंने बोगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिए दरभंगा से ट्रेन खुली है, लेकिन बोगी फुल है। कहा बैठेंगे यात्री ? समस्तीपुर के ही बुजुर्ग यात्री दिनेश सिंह दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली।

जगह नहीं मिलने पर छूटी ट्रेन

बेगूसराय के मोहम्मद बेलाल गांव के दर्जन भर लोगों के साथ बिहार संपर्क क्रांति पकड़ने आए थे, लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। अब उन्हें अगली ट्रेन का इंतजार है।

ट्रेन छूटने के बाद लोग प्लेटफार्म पर ही लेट गए। एक यात्री मनोज ने कहा कि सरकार को ज्यादा से ज्यादा जनरल कोच बढ़ाना चाहिए। जनरल बोगी कम करने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

इन ट्रेनों से हटाए गए हैं एक-एक जनरल कोच

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस और मिथिला एक्सप्रेस से एक-एक जनरल कोच को कम कर एक-एक एसी कोच बढ़ाया गया है।

दैनिक रेल यात्री संघ ने आंदोलन की कही बात

समस्तीपुर रेलवे मंडल दैनिक रेल यात्री संघ के सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि साजिश के तहत बिहार की ट्रेनों से जनरल कोच को कम किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाए, नहीं तो रेल का चक्का जाम किया जाएगा।

वहीं संगठन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने भी रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने की मांग की है।

DRM बोले- ये हमारा फैसला नहीं होता है

DRM विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्टैंडराइज के तहत जनरल बोगी हटाकर ऐसी इकोनॉमी क्लास की बोगी लगाई गई है। यात्रियों को परेशानी है तो इसके लिए मुख्यालय से जनरल कोच बढ़ाने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!