Thursday, January 9, 2025
Patna

ओ.एल.एक्स पर चोरी का गाड़ी बेचने वाले गिरोह का खुलासा:डुप्लीकेट कागजात बनाकर बेचते थे गाड़ी

पटना.ओएलएक्स पर चोरी की गई वाहनों को नकली कागजात बनाकर बेचने का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया गया है। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में ऐसे ही एक गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शहर में विभिन्न इलाकों में चोरी की गई गाड़ियों को ओएलएक्स पर बेचने वाले एक गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने इस गिरोह के लोगों के पास से एक चोरी की चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है की चोरी की गाड़ी का डूप्लीकेट कागजात बनाकर ओएलएक्स पर बेच दिया जाता था।

 

 

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार अलोक कुमार उम्र करीब 29 वर्ष मनेर के छितरौली निवासी, शशि कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पुनपुन के उफरौल ग्राम थाना पिपरा निवासी व प्रेम मात्रम सतीश कुमार कांति उम्र करीब 27 वर्ष दानापुर शाहपुर के नरगद्दा निवासी को गिरफतार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम ने फुलवारी शरीफ थाना ने बताया कि सिवान जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने ओएलएक्स पर एक चार पहिया वाहन खरीद की, जिसकी डिलीवरी उन्हें पटना एम्स के पास की गई। फुलवारी शरीफ थाना में सिवान जिला के सोनबरसा थाना के जी० बी० नगर जिला निवासी ताजुददीन खान आवेदन पर पुलिस टीम ने अनुसंधान किया।

 

तब ओएलएक्स पर जिस गाड़ी को उन्होंने खरीदा वह गाड़ी पटना एम्स के पास से ही चोरी हुई थी। ताजुद्दीन खान ने पुलिस को बताया था कि ओएलएक्स पर चार पहिया वाहन खरीदने के बाद जब वह डीटीओ ऑफिस में कागजात का अपने नाम पर ट्रांसफर करने पहुंचे तब पता चला कि कागजात नकली है। इस कांड का अनुसंधान किया जा रहा था। इस बीच इस गिरोह ने दोबारा ओएलएक्स पर एक गाड़ी बेचने का मैसेज डाला। इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर चोर गैंग गिरोह के तीन साथी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!