Saturday, January 11, 2025
EducationNew To India

कॉलेज मे फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस पर्सनालिटी का हुआ चयन

नई दिल्ली।महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में डॉ अनुपमा यादव के दिशा निर्देश में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में कॉलेज की सभी बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, एमकॉम एवं एम ए के सभी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रों का शानदार स्वागत किया गया।

महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर माधवी शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर रचना शर्मा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत मेहनत को सफलता का मंत्र बताया। मंच का संचालन प्राध्यापिका श्रीमती कनिता द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस पर्सनालिटी का चुनाव किया गया जिनमें ख्वाइश , प्रिया ,कशिश,जागृति,सोनिया,पूजा, निशा,स्वाति, सपना रहे। मिस ऑल राउंडर एकता, चारु,सुनैना,अंकिता, आरती, तन्नू,मनीषा ,शिल्पी, चंचल रहे ।

इन चुनी गई सभी छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंकिता को मिस फ्रेशर चुना गया। डॉक्टर अनुपमा यादव ने अपनी सहयोगी टीम एवं उनके साथ कार्यरत छात्रों को कार्यक्रम सफल बनाने के अथक प्रयास की प्रशंसा की। डॉ नीतू जैन का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की विशिष्ट भूमिका रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!