द उम्मीद द्वारा मोतिहारी में नि:शुल्क पाठशाला का शुभारंभ किया गया
पटना।मोतिहारी शहर के बलुआ ब्रिज के नीचे सलम बस्ती में रह रहे जरूरतमंद और बेसहारा बच्चों के लिए द उम्मीद पाठशाला का शुभारंभ किया गया! मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सौरव सिंह और शहर के प्रसिद्ध व्यवसाय मधुसूदन श्रीवास्तव उपस्थित थे! द उम्मीद के संस्थापक सह अध्यक्ष अमरजीत यादव ने बताया कि विश्व छात्र दिवस के उपलक्ष में द उम्मीद मोतिहारी के
बोर्ड मेंबर के सहयोग से निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ किया गया है! जिसमें मुख्य रूप से युवा काफी उत्सुकता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं!
मौके पर द उम्मीद मोतीहारी के जिला को- ऑर्डिनेटर आदित्य मिश्रा, विकास कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य कुमार, धनवीर कुमार, शकीर नूर, आर्यन कुमार, रोहन कुमार, कौशल कुमार, आशुतोष कुमार, शशि कुमार, शशि कुमार, मणिकांत कुमार, निर्मल कुमार, संजीव कुमार अन्य उपस्थित थे