Saturday, January 11, 2025
Patna

“बिहार के इस इंजीनियरिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में मिली छात्रा की लाश,पुलिस बोली-एग्जाम के कारण तनाव में थी,हंगामा

लखीसराय के हलसी प्रखंड के शिवसेना इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में वैशाली की एक छात्रा की फंदे पर लटकी लाश मिली है। घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए। जमकर बवाल शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि एग्जाम अच्छा नहीं जाने के कारण वह तनाव में थी। इसके चलते खुदकुशी की है।

सूचना मिलते ही एएसपी रोशन कुमार और एसडीएम निशांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने में जुटे हैं। हालांकि आक्रोशित छात्र कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं।

कॉलेज परिसर के बाहर हंगामा करते छात्र।
बताया जाता है कि वैशाली की रहने वाली छात्रा संजना रूम नंबर 105 में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार की सुबह दस बजे अपने रूम में पंखे से लटकी मिली है। फिलहाल पुलिस छात्रों को समझा-बुझाकर तफ्तीश में जुटी है।

एसडीएम निशांत कुमार ने कहा कि बच्ची ने खुदकुशी की है। छात्रों ने बवाल किया है। क्लासेज छोड़कर बच्चे हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पहुंचे। बच्ची की एक बहन भी यहां पढ़ती है। उससे और रूममेट से बात की। कॉलेज से कोई परेशानी नहीं थी। एग्जाम के शेड्यूल को लेकर परेशान थी। फर्स्ट सेमेसटर में बच्ची के मार्क्स कम आए थे। उसपर अच्छा करने का दबाव था। कल का एग्जाम अच्छा नहीं गया था जिसके कारण तनाव को नहीं झेल पाई। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

छात्रों का कहना है कि एग्जाम की तैयारी के लिए तय समय नहीं दिया गया। अचानक पेपर ले लिया गया इसके कारण ही ये घटना हुई है। यही कारण है कि छात्र हंगामा कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!