दलसिंहसराय में पहली मैथिली बेब सीरीज नूनरोटी के कलाकारों का हुआ स्वागत।
दलसिंहसराय(समस्तीपुर)देश की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में हुए सिनेमा उद्योग के विकास के बावजूद मैथिली सिनेमा आज भी कहीं न कहीं पिछड़ा ही नजर आ रहा है बावजूद इसके मैथिली फिल्मकार अपने सामर्थ्य के अनुसार इसके उत्तरोतर विकास हेतु प्रयत्नशील हैँ। ये बातें मिथिलांचल के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार चाँद मुसाफिर ने मैथिली भाषा की बनी पहली बेब सीरीज नूनरोटी के कलाकारों को सम्मानित करते हुए गौतम बुद्धा आईटीआई परिसर में रविवार को कही।
उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब विकास झा एवं रौशनी झा जैसे लगनशील कलाकार के सार्थक एवं सकारात्मक प्रयास मैथिली सिनेमा उद्योग अपनी मंज़िल को प्राप्त करेगा। इससे पूर्व नूनरोटी टीम के निर्देशक विकास झा, रौशनी झा, दिवाकर झा आदि कलाकारों को चाँद मुसाफिर, इंजिनियर अमित अभिषेक, बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप एवं पूर्व मुखिया सुमित भूषण के द्वारा अंगवस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया। अमिय कश्यप ने कहा कि विकास झा मैथिली सिनेमा के विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैँ।
निर्देशक विकास झा ने अपने बेब सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में व्याप्त बेरोजगारी एवं पलायन इस बेब सीरीज का केंद्रबिंदु है।अभिनेत्री रौशनी झा अलर बलर की लालकाकी के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी है और उनके संवाद मैथिलीभाषियों में खासा लोकप्रिय हैँ। मौके पर सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, भाजपा नेता राजू कुमार राजा, सुमन कुमारी, धीरज कुमार आदि थे।