Thursday, January 9, 2025
Patna

महिला किसान विद्या रानी,वकालत में व्यस्त पति, तो संभाली खेती, सालाना हो रहा 7 लाख का मुनाफा

पटना।खेती-किसानी में अब महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं. बिहार की एक ऐसी ही महिला किसान विद्या रानी हैं जो परंपरागत फसलों के साथ मोटे अनाज, सब्जी, मत्स्य, पशुपालन सहित सब्जी की खेती से अच्छी कमाई कर रही हैं. साथ ही अपने आसपास की महिलाओं को वह खेती की ट्रेनिंग भी दे रही हैं.

 

सालाना 7 लाख रुपये का मुनाफा

 

किसान तक के मुताबिक भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के खेसरहिया गांव निवासी विद्यारानी सिंह 11 एकड़ जमीन पर खेती करती हैं. विद्यारानी पहले खेती नहीं करती थीं. इस जमीन पर उनके पति खेती करते थे. वकालत शुरू करने और व्यस्त रहने के चलते पति ने खेती करने से मना कर दिया. विद्यारानी ने यहीं से खेती की कमान अपने हाथों में ली. पिछले दो साल से वह मोटे अनाज की खेती कर रही है. साल में वह 6 से 7 लाख रुपये की कमाई खेती से आसानी से कर रही हैं.

 

 

साल 2000 में की थी खेती की शुरुआत

 

विद्यारानी सिंह कहती हैं सास ससुर के देहांत के बाद घर में खेती बंद हो गई थी. सन 2000 में खेती करना शुरू किया. आज अपने खेत में धान, मक्का, गेहूं सहित दो साल से मोटे अनाज की खेती में बाजरा, ज्वार, मक्का, चीना सहित मत्स्य, पशुपालन के अलावा सब्जी की खेती कर रही हैं और बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं.

 

मिल चुके हैं कई पुरस्कार

 

विद्यारानी कृषि से जुड़े कई पुरस्कार से वे सम्मानित हो चुकी हैं. वह खुद ट्रैक्टर से खेत की जुताई करती हैं. खेती के लिए किसी अन्य लोगों पर निर्भर नहीं रहती हैं. वहीं अब खेती में इनके बेटे भी साथ दे रहे हैं. साथ ही गांव की अन्य महिलाएं भी इनसे प्रभावित होकर खेती में रुचि दिखाना शुरू कर चुकी हैं. विद्यारानी ने शादी के बाद जहां खेती में कदम तो रखा ही है, इसके साथ ही शादी के बाद मैट्रिक, इंटर और स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. आज विद्या रानी गांव की अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बन गई हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!