Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;तीन बटिया चौक के पास छापेमारी में 8 शराब कारोबारी धराए, चार बाइक जब्त

समस्तीपुर।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तीन बटिया चौक के पास छापेमारी कर आठ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुफ्फसिल थाना में प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा ने प्रेस वार्ता में मामले के सम्बन्ध में जानकारी दी। बताया कि पुलिस टीम को बाइक के माध्यम से शराब खेप की आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस ने छापेमारी कर आठ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 42 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार बाइक और चार मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ निवासी सन्नी कुमार, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी कौशल कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी रविकिशन, सुनील कुमार, शिव कुमार, संतोष कुमार, जितवारपुर के रोबिन राय व उदय शंकर प्रसाद यादव के रूप में हुई है। इसमे रोबिन राय पर कुर्की वारंट भी था। पुलिस को देखते ही सभी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया। छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, एसआई आनंद कुमार कश्यप, पीएसआई राहुल वत्स राज हंस, पीएसआई विशाल प्रताप सिंह एवं कई जवान शामिल थे।.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!