Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन;समस्तीपुर के रास्ते चलेगी बरौनी- जशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर के रास्ते बरौनी- जशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के परिचालन इस इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चलेगी।

रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.10.2023 से 09.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी। जबकि यह ट्रेन यशवंतपुर से 10.10.2023 से 12.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को दिन के 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

समस्तीपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी ।

यशंवतपुर से सुबह 7.30 बजे खुलेगी

मुख्य सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को सुबह 07.30 बजे खुलकर गुरुवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर एवं 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगाए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!