Monday, December 23, 2024
Patna

सोनपुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की बैठक संपन्न

सोनपुर –आज दिनांक 06.10.2023 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभागार में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Divisional Railway Users Consultative Committee) की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में DRUCC के सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुये उसमें सुधार के संबंध में सुझाव दिये जिस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी ।

आज की बैठक में परामर्शदात्री समिति के सदस्यों में सर्व श्री जहांगीर आलम, बलिंदर सिंह, रणधीर जायसवाल, दिलीप कुमार शाह, दीपक कुमार भगत विजय कुमार चौधरी , गोपाल प्रसाद लोहिया, सुनील कुमार बंका, सुनील कुमार ठाकुर शामिल रहे । बैठक में सभी सदस्यों ने मंडल के क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं जनाकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

इसके पूर्व मरेप्र श्री विवेक भूषण सूद ने माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक सलाहकारी ‘फोरम’ है, जो आम यात्रियों की भावनाओं, कठिनाईयों एवं उनके सुझावों को आपके माध्यम से प्रतिबिंबित करता है एवं रेल प्रशासन को अवगत कराता है, जिससे हम भविष्य में अपनी योजनाओं को परिष्कृत कर कार्यान्वित कर सकें ।
सोनपुर रेल मंडल उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन का दायित्व निभाने का पूरा प्रयत्न कर रहा है । हम उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन तथा कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस मंडल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं और इस दिशा में “यात्री सुविधा” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

सोनपुर मंडल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर उस पर नियोजित तथा लक्षित ढंग से कार्य कर रहा है । सर्वप्रथम मैं यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए डी. आर.यु.सी.सी. के माननीय सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों का सम्मान करता हूं ।

बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमने आपके बहुमूल्य सुझाव को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है । मरेप्र ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही करते हुए इससे माननीय सदस्यों को अवगत भी कराया जाएगा ।

बैठक का संचालन मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव सह वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर सोनपुर मंडल की उपलब्धियों एवं लक्ष्य के संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया ।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक 1,अपर मंडल रेल प्रबंधक 2 सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक के अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक -2 ने सभी सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!