Tuesday, January 7, 2025
SamastipurHealth

रीढ़ की हड्‌डी टूटने से अपाहिज हो चुका था मरीज, तीन घंटे में की गई स्पाइन की सर्जरी

  पटना।कहते है जब सब दरवाजा बंद हो जात हैउसके बाद भी भगवान एक दरवाजा जरूर खुला रहता है। कई महिनों से रीढ़ की हड्डी टूटने से पुरी तरह अपाहिज हुए एक व्यक्ति का हाजीपुर स्थित एडवांस ऑर्थोपेडिक क्लिनिक के चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर ना उम्मीद हुए मरीज को जीवन दान देने का काम किया। क्लिनिक के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि छपरा निवासी मरीज को चोट लगने से रीढ़ में डी. 11 – एल 1 के बीच इंज्युरी हो गई थी। रीढ़ की हड्डी से मरीज की पैरों में ताकत खत्म हो गई थीं।

 

 

मरीज की रीढ़ की टूटने और चोट लगने की वजह से उसका नस भी दब गया था। जिससे वह उठ बैठ तक नहीं करता था। एक तरह से मरीज पुरी तरह से अपाहिज हो गया था। तीन घंटे तक ऑपरेशन कर टूटी हुई हड्डी जोड़ कर दबे हुए नस को फ्री कर दिया। अब मरीज बिल्कुल ठीक है। उन्होंने बताया कि मरीज का सफल सर्जरी की गई। पूरी उम्मीद है कि फिजियोथेरेपी के बाद मरीज अपने पैरों पर पूर्व की तरह खड़ा हो पाएगा और बैठ की भी पायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!