Friday, January 10, 2025
Samastipur

धर्मवीर चौधरी स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ 

दलसिंहसराय।डॉ राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय,पचपैका, उजियारपुर में धर्मवीर चौधरी उर्फ मुरारी स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । टूर्नामेंट का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं धर्मवीर चौधरी के तस्वीर पर पुष्पांजलि मुख्य अतिथि प्रशांत पंकज के द्वारा किया गया । इस टूर्नामेंट का आयोजक अधिवक्ता कर्मवीर चौधरी एवं व्यवस्थापक लोहिया क्रिकेट क्लब है ।

 

 

 

 

इस टूर्नामेंट के उद्घाटनकतां एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार पंकज ने बताएं कि आज के प्रति स्पर्धा के दौर में प्रतियोगिता का होना अति आवश्यक है। खेल मनुष्य प्राणी जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है। प्रशांत पंकज ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से लोगों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक शक्तियों का विकास होता है ।

 

 

 

टूर्नामेंट के आयोजक अधिवक्ता कर्मवीर चौधरी ने बताएं कि खेलकूद से शारीरिक अंगों में चंचलता, हृदय में आनंद और मन में उत्साह की भाव आती है । शरीर को स्वस्थ, चेहरा को आकर्षक तथा उत्साह पूर्ण बनाए रखने के लिए खेलकूद आवश्यक है। इसे स्वस्त आदतें विकसित होती है एवं खेलकूद बालकों के अवकाश के छणो का सुंदरतम उपयोग है ।

 

 

 

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सिजौली, मेयारी , पटोरी, चंदौली ,चांद चौर ,विद्यापति, त्रिमूर्ति एवं गोंडा क्रिकेट के टीम भाग लेगी । फाइनल मैचज 5 नवंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 5100 सौ रूपया एवं उपविजेता को 3 100 सौ रूपया तथा कप देकर सम्मानित किया जाएगा।

आज का मैच सिजौली एवं मेयरी क्रिकेट टीम के बीच हुआ। क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार प्रस्तुति दिए, जिसे देखकर उपस्थित लोग खुशी जाहिर एवं भूरी भूरी प्रशंसा किए ।

 

 

 

आज के टूर्नामेंट मैच में जिला परिषद सुनील चौधरी, स्थानीय मुखिया अरुण कुमार, पूर्व मुखिया विजय कुमार चौधरी रणवीर चौधरी मदन कुमार चौधरी ब्रजकिशोर चौधरी बिजेंदर चौधरी एवं उप मुखिया सुजीत पंडित उपस्थित रहे।

इस टूर्नामेंट के आयोजन कमेटी में प्रवीण चौधरी, अटल कुमार, गोविंद कुमार, रौशन कुमार, राकेश कुमार एवं सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!