Monday, January 20, 2025
Patna

“संदिग्ध स्थिति में मिली महिला की लाश:मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

मोतिहारी में एक विवाहिता का संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के ससुराल वाले घर छोजडकर फरार हैं। मृतिका की पहचान नसीमा खातून (22) के रूप में हुई है।

मृतका के मामा यूनिश मिया ने बताया की वर्ष 2018 में अपने भांजी 22 वर्षीय नसीमा खातून की शादी पलनवा थाना क्षेत्र के सुखी सेमरा निवासी आजाद अंसारी से किया था। जिससे दो बच्चे भी हैं। एक बेटी तीन वर्ष और के बेटा एक वर्ष का है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आजाद अंसारी ने उसकी पिटाई कर दी।

मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया

इस दौरान उसने वीडियो कॉल कर के घर वालों को भी दिखाते हुए बोला देखिए आपकी बेटी की पिटाई कर रहा हूं। हम लोग जब अपने भांजी से मिलने ससुराल पहुंचे और उसको विदा कराने को कहा तो उसने मना कर दिया। तब हम लोग शिकायत करने थाने पहुंचे तभी सूचना मिली कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है। जब तक पुलिस को लेकर पहुंचते तब तक उसके ससुराल वाले घर छोर कर फरार हो गए। जहां से शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

पलनवा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की घरेलू विवाद में एक महिला की मौत हो गई है। मृतका के मायके वालों ने उसके पति सहित अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!