Monday, January 20, 2025
Patna

दरभंगा:नाबालिग बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज थे भाई, इसलिए काट दी थी गर्दन

दरभंगा में हुए अर्चना मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. SDPO अमित कुमार ने बताया कि भाइयों ने मिलकर बहन की गला रेतकर हत्या की थी. क्योंकि वह उसके प्रेम संबंध से नाराज थे. पुलिस का मानना है कि इस हत्या के परिवार के अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है. 

नाबालिग की हत्या के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और अर्चना का कातिल कोई औैर नहीं बल्कि उसके दोनों सगे भाई बिट्टू और मुनचुन ही निकले. उन्होंने पहले बहन का गला रेता फिर घर पर ताला लगाकर भाग गए थे. बता दें, 25 सितंबर को अपने ही घर में अर्चना का शव खून से लथपथ शव मिला था.

जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से परिजन काफी नाराज चल रहे थे. इसी को लेकर घर वालों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी होगी. पुलिस ने इसी दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंच गई. SDPO अमित कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!