Sunday, December 29, 2024
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय का बेटा अभिनंदन प्रकाश ने गांव में पढ़ NDA में पाई सफलता

दलसिंहसराय. प्रखंड क्षेत्र के नगरगामा विश्वासपुर गांव के रहने वाले अभिनंदन प्रकाश ने एन.डी.ए (nda)में पाई सफलता पाई है।

 

गांव के शिवशंकर चौधरी के पुत्र अभिनंदन प्रकाश ने ऑल इंडिया में 14 वां रैंक लाया है.अभिनंदन के पिता पेशे से किसान है तो माता गृहणी है.अभिनंदन दो भाई है. बड़े भाई भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं.उनके पिता ने बताया कि अभिनंदन का शिक्षा सैनिक विद्यालय गोलपारा असम में हुई थी।

 

उन्होंने वर्ष 2020 में दसवीं तथा वर्ष 2022 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए विगत एक वर्ष से घर पर रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.उनकी इस सफलता पर परिवार में काफी हर्ष व्याप्त है.इसे लेकर पंचायत के उप मुखिया रोशन कुमार चौधरी सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!