दलसिंहसराय:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वर्णकारोबारी के साथ DSP ने की बैठक,किरायेदारों का सत्यापन कराने का दिया निर्देश
दलसिंहसराय.शहर के मेन बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में रविवार को स्वर्ण कारोबारीयों ने जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटना को लेकर डीएसपी नजीब अनवर के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया.बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी और संचालन सुनील कुमार बमबम के द्वारा किया गया.इस दौरान व्यवसायों द्वारा डीएसपी को बुके,चादर देकर मिथिला विधि विधान से स्वागत किया गया.
बैठक को सम्बोधित करतें हुए डीएसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संघ के सदस्यों से सुझाव माँगा. डीएसपी ने स्वर्ण कारोबारी संघ को सम्बंधित करतें हुए मुख्य रूप चार बिन्दुओ पर चर्चा की उन्होंने बताया की शहरी क्षेत्र के सभी स्वर्ण कारोबारी अपनी अपनी दुकान सुबह दस बजे खोलेंगे वही शाम को सबेरे बंद करेंगे,दुकानों में सीसीटीवी , अलार्म लगाने ,संदेहा स्पद व्यक्ति होने पर अविलम्ब स्थानीय थाना को सूचित करने सभी ग्राहकों के पहचान को लेकर उनका मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार कार्ड लेने सहित, अपने दूकान में स्टॉफ का पूरा पड़ताल करने के बाद उसका चालु नंबर के साथ उसका आधार कार्ड लेने,ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ण व्यवसाई सुबह दस बजे दुकान खोलेंगे तथा शाम पांच बजे अपनी दुकान बंद करने,दुकानों में लॉकर की व्यवस्था की बात कही.किसी भी विशेष परिस्थिति में कोई भी ब्यक्ति थाना के मोबाइल 94318 22518 सहित हमारे मोबाइल नंबर 94318 00058 सहित 112 पर डायल करके कोई भी सूचना पुलिस को दे सकते है। एवं आज की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उन्होंने अपराध को होने सें रोकना बताया ।
वही स्वर्ण व्यवसाई के संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा डीएसपी व थानाध्यक्ष से आए दिन स्वर्ण कारोबारी के साथ हो रही अपराधिक घटना को लेकर चिंता जताते हुए व्यवस्यायी की सुरक्षा को लेकर बीच बाजार में पैदल गश्त की मांग एंव पुलिस बल की प्रतिनयुक्त की मांग किया. साथ ही सुबह और शाम गश्ती बढ़ाने की माँग की.वही पुर्व अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को ठीक करवाने की माँग प्रशासन से उठाया.संजीव प्रकाश और मुकेश ठाकुर ने सभी स्वर्णकारोबारी संघ के सदस्यों को अपने अपने दुकानो में लाठी डंडे रखने की अनुमंती सहित शहर में अलार्म लगाने की बात कही.
मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर,व्यवसायी संघ के सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रसाद,आशीष कुमार ,अशोक जौहरी,उदय शंकर प्रसाद, चंदन प्रसाद,हरिओम प्रसाद,चतुर्भुज ठाकुर,रंजीत सोनी, कन्हैया प्रसाद,संजय कुमार, शंभू प्रसाद,
अंबर सोनी, श्री राम,गोपाल ठाकुर, विवेक सोनी, अजय कुमार, मुकेश ठाकुर, जयनारायण ठाकुर, आलमगीर अंसारी, जगन्नाथ प्रसाद, उमेश ठाकुर, संजय कुमार, नरेश कुमार प्रसाद, सोहन ठाकुर,राजेश ठाकुर,चंदन सोनी,अनुज कुमार, अमरनाथ प्रसाद,गणेश ठाकुर, श्रवण साह,सुरेश ठाकुर संजय कुमार सोनी,कन्हैया प्रसाद, जयंत कुमार संजीव सोनी,सुमन कुमार,गुड्डू ठाकुर, आलोक सोनी,संजय ठाकुर, दिपक ठाकुर, पहलाद विभूते,राहुल सोनी,संतोष राव,अभिषेक गुप्ता,बंटी जी,अविनाश ठाकुर, विपिन ठाकुर, रोहित कुमार, संजीव ठाकुर, रवि रंजन, अमरजीत कुमार ,शंकर साह,रूपेश सोनी,प्रभाकर प्रसाद जितेंद्र कुमार शंभू ठाकुर, ज्ञान जी,रवि बाॅल,बब्लू ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, शिवम कुमार चौधरी,राजा ठाकुर, रंजीत सर्राफ, रमेश ठाकुर,संजीव प्रकाश सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे.