Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;माँ ने मोबाईल देने से किया मना तो पुत्र व पिता ने माँ को मारपीट कर किया जख्मी,भर्ती

दलसिंहसराय;थाना क्षेत्र के ढेपुरा में माँ ने जब अपने 14 वर्षीय पुत्र को मोबाइल देने से मना किया तो पुत्र और पिता ने मिलकर माँ को मारपीट कर जख्मी कर दिया.जिसके बाद जख्मी महिला ने किसी तरह 112 टीम को फोन की तो एस.आई धनेश्वर झा के नेतृत्व में पहुंची 112 की पुलिस टीम ने जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.

 

पीड़ित महिला की पहचान ढेपुरा वार्ड संख्या 14 निवासी राजकुमार राय की पत्नी आरती कुमारी(30) के रूप में हुई है.पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा दानिश कुमार(14) पहले से ही बदमाशी करता था. दो बार हॉस्टल में नाम लिखाये लेकिन वह पढ़ने के बजाय हॉस्टल से भाग कर घर आगया. जब भी उसको कुछ बोलते थे तो झगड़ा करने लगता था और उसके पिता भी उसी का साथ देते थे. पिछले दो तीन दिनों से वह पैसा चोरी कर के एंव मोबाइल लेकर भाग जाता था. आज जब मोबाइल लेकर जाने लगा तो हम मना किये इसी बात पर बेटा दानिश और उसके बिच बहस हो गई. वही खड़े उसके पिता ने भी बेटा का साथ दिया. जिसके बाद बेटा का हौसला बढ़ गया और बेटा बाप मिलकर अपनी ही माँ से मारपीट करने लगा. जिसके बाद महिला ने 112 को फोन कर घटना कि जानकारी दी.

 

सुचना पर पहुंची टीम ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.वही महिला के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही महिला का पति अपने बेटा को लेकर अस्पताल पहुंचा और बेटा को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया है.अस्पताल में महिला का इलाज करा रहे एस आई धनेश्वर झा ने बताया कि महिला के द्वारा फोन करने पर हमलोग गए थे.महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाए है.उसके पति द्वारा मारपीट का आरोप गलत है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!