Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:बस स्टैंड के पास टोटो पलटा,चालक जख्मी,इलाज के दौरान चालक की मौत

दलसिंहसराय,शहर के एन एच 28 अम्बेडकर बस स्टैंड के पास बुधवार की देर रात्रि बाजार से घर जा रहे एक टोटो चालक की मौत टोटो पलटने के कारण हो गई.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ढेपुरा वार्ड 28 निवासी विजय राय के पुत्र धीरज कुमार (22) के रूप में हुई है. स्वजनों ने बताया कि धीरज रोज कि तरह कल भी रात्रि में बाजार से कमा कर टोटो चलाते हुए घर लौट रहा था.इसी दौरान टोटो एन एच 28 अम्बेडकर बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से टक्करा गया ओर पलट गया.
जिसमें धीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वही ग्रामीणों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.जंहा से रेफर के दौरान उसकी मौत हो गई.तीन भाई में वह सबसे छोटा भाई था.वही कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी.जवान बेटे कि मौत से परिजनों में मातम पसरा है.घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को अंतिम संस्कार हेतु आगे कि प्रक्रिया में जुट गए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!