Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:थानाध्यक्ष हत्याकांड मामले में पुलिस को लगी एक और सफलता,Top-10 में शामिल अमित गिरफ्तार

दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. नजीब अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव हत्याकांड में जिला पुलिस की टीम ने चिन्हित एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पटना के दीघा में छुपा हुआ था।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला रहने वाले उमेश प्रसाद के पुत्र अमित गोप के रूप में हुई है। एसआईटी की टीम ने इससे पूर्व 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी की पुष्टि दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. नजीब अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया.

 

बता दें की 15 अगस्त की तड़के सुबह 2:30 बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!