Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय पुलिस ने मालपुर चौड़ में छापेमारी करतें हुए दो सौ से अधिक अर्धनिर्मित देशी शराब को किया नष्ट। 

दलसिंहसराय पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत के मटीऔर चौड़ में अवैध रूप हो रहे देशी शराब के निर्माण को लेकर रविवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान चौर में बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण को नष्ट किया गया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया दुर्गापूजा पर्व को लेकर मालपुर चौर में चोरी छिपे लोगो के द्वारा अवैध रूप से देशी शराब बंनाने और बेचने की सुचना मिली थीं मेरे नेतृवत में तुरंत टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई।

 

 

इस दौरान दो सौ लीटर से अधिक अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया साथ ही कई भट्टी को तोड़ा गया। उन्होंने बताया की पुर्व में भी शराब बनाने की रोकथाम के लिए पुलिस ने कई पंचायतों में कई बार छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान शराब निर्माण से जुड़े बर्तन, सामग्री एवं काफी मात्रा में अर्धनिर्मित और तैयार शराब भी बरामद हुआ है। थाना क्षेत्र में शराब निर्माण को लेकर चिन्हित गांव एवं टोला में बारंबार छापेमारी की जाती है। निर्माण कार्य पूर्णतया बंद करवाना ही हमारी प्राथीमिकता है। मौके पर दरोगा रंजीत सिंह, रविंद्र सिंह, प्रन्य सिंह सहित रॉकस टीम के जवान मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!