Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai News:सवारी लेकर जा रहे टेंपू चालक पर बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग,FIR दर्ज

Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा गांव में मंगलवार की रात सवारी लेकर जा रहे टेंपू चालक पर कुछ बाइक सवार बदमाशो ने अंधाधुध फायरिंग किया है.हालांकि फायरिंग कि घटना में किसी को गोली नहीं लगी.घटना को लेकर टेंपू चालक नगर परिषद के वार्ड संख्या 27 निवासी देवराज पासवान के पुत्र अभ्यास पासवान ने थाना में आवेदन देते हुए गांव के ही परमानंद झा के पुत्र इंद्रजीत झा उर्फ लालू झा,वीर बहादुर झा झा के पुत्र अभिषेक झा उर्फ छोटू झा,बटोरन पासवान के पुत्र नीतीश कुमार पासवान के साथ 33 नंबर गुमती निवासी संजय सिंह के पुत्र बंटी सिंह और  अशोक साह के पुत्र राहुल कुमार,लोकनाथपुर निवासी अमरेंद्र चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी और स्व सतीश कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ साथ तीन अज्ञात लोगो को नामजद किया है!

टेंपू चालक अभ्यास पासवान ने आवेदन में बताया कि वह सवारी को लेकर जैसे वह वाहपार पहुंचा इस दौरान सभी ने मेरे ऊपर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिया.किसी तरह मैं अपना जान बचाकर भाग कर घर पहुंचा तो मेरे घर पहुंचने पर ये सभी एक बार फिर मेरे घर पर आकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा.वही आसपास के ग्रामीणों पर फायरिंग कि आवाज सुन स्थानीय लोगो ने जब इट पत्थर फेंकने लगे तब सभी भागने निकले. इसी दौरान एक बदमाश को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया.वही पुलिस को सुचना दी गई!

सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़ाए एक बदमाश को सौप दिया.इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से गोली का 9 खोखा भी बरामद किया किया है.इस संबध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया है.किसी पुराने विवाद को लेकर गोली चलने की बात बताई गई है.एक युवक को पकड़ा गया है.आवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाई की जा रही है!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!