दलसिंहसराय;बीएड कॉलेज में महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई
दलसिंहसराय,सत्याग्रह के महान योद्धा महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती तथा जय जवान,जय किसान के प्रवर्तक भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दलसिंहसराय में धूमधाम के साथ बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी. इस अवसर पर उनके गीत “वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे” तथा “रघुपत राघव राजाराम का गायन कर महात्मा गांधी के संघर्षों और आदर्शों को याद किया गया.वक्ताओ ने कहा कि यह उत्सव जयंती का द्योतक ही नहीं बल्कि भारत की स्वच्छता, एकजुटता एवं कर्तव्यनिष्ठता के प्रति जागरूकता का राष्ट्रीय पर्व है.
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बादूर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया गया.जन्मदिन के अवसर पर सभी व्याख्याताओं तथा प्रशिक्षुओं ने उनके बताये हुए पथ एवं संदेश पालन का दृढ़ संकल्प लिया.इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों तथा महाविद्यालय के पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.